रामचरित्र मानस के ज्योति पुंज - भोला नाथ किंकर
भोलानाथ किंकर जी का सर्वत्र
जीवन रामचरित्र मानस प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित
है। उन्होंने वर्तमान परिवेश में मानव की सोच व
कर्म पर गहरी चिंता
जाहिर करते हुए कहा कि यह उन्हें
दुर्गुणों की ओर ले
जा रहा है। ये बिहार के पूर्णया जिला के एक छोटे से गॉव मलडीहा के रहने वाले है। इन्होने अपना सम्पूर्ण जीवन रामचरित्र मानस के पाढ मे लगाया। इनके प्रवचन को सुनने के लिये हजारो की संख्या मे भीड़ उमड़ परती है। धर्म के प्रति तथा प्रभु श्री राम के प्रति सच्ची निष्ठा रखने वाले भोला नाथ किंकर जी एक महान धर्म प्रचारक के रूप मे जाने जाते है। सन 1985 के आस पास इन्होने एक धार्मिक पत्रिका "मानस मारल" का संपादन भी किया। यह धार्मिक पत्रिका काफी लोकप्रिय रही। इसमे मेरे भी कुछ लेख प्रकाशित हुऐ थे, "मनुष्य का जीवन काल" मेरा बहु चर्चित लेख था।भोला नाथ किंकर जी द्वारा निस्वार्थ भाव से समाज को दी गयी सेवा को लोग लम्बे समय तक याद रखेगे।
भोलानाथ
किंकर जी के प्रवचन
के वीडियो यूट्यूब पर
No comments:
Post a Comment